54 Views
कोकराझार डिअरडी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन।
कोकराझार, 18 नवंबर। कोकराझार जिले के डिअरडी कार्यालय के सामने आज अखिल असम पंचायत और ग्राम उन्नयन बिभाग के ठेकाबिरती कर्मचारी धरना प्रदर्शन कार्यकर्म किये इन्होने ठेकाबिरती कर्मचारी की वेतन 30 हज़ार रूपये बढ़ाये जाने, प्रतिवर्ष वेतन मे 10 % की बृद्धि किये जाने कर्मचारियो की नौकरी 60 साल तक सुरक्षित किये जाने कुल चार मांग को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया। अगर इनके मांग को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय मे दिसपुर घेराव किये जाने की बात कहे। इस धरना कार्यक्रम मे काफी संख्या मे कर्मचारी उपस्थित थे।





















