322 Views
कोकराझार , 16 अप्रेल । कोकराझार शहर के भवानीपुर में स्थित एनआरएल पेट्रोल पंप के समीप राजू देबनाथ के घर मे भयंकर आग लग गया आग लगने का सटीक कारण समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है । इस आगजली कि घटना के कई लाख रुपये की सम्पति का नुकसान हुई है । वही स्थानों लोग में फायर ब्रिगेड की गाड़ी को देर से आने के कारण गुस्सा है । वही फेयर ब्रिगेट की गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पाया गया ।
गोपाल प्रसाद, कोकराझार