फॉलो करें

कोकराझार में मारवाड़ी सम्मेलन शाखा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

234 Views

कोकराझार, 21 जून: कोकराझार मारवाड़ी सेवा सदन (युवा मंच) के प्रांगण में आज मारवाड़ी सम्मेलन कोकराझार शाखा का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष श्री कैलाश काबरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री राजेश हरलालका, प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) श्री बिनोद लोहिया एवं प्रांतीय संयुक्त मंत्री श्री बीरेन अग्रवाल शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री किशनलाल नहता ने की तथा मंच संचालन का दायित्व श्री राहुल शर्मा ने निभाया।

इस अवसर पर कोकराझार शाखा के नवमनोनीत अध्यक्ष श्री सुनील अंचलिया, मंत्री श्री गौतम भूरा सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण किया।

समारोह में बोगाइगांव शाखा से अध्यक्ष श्री अनिल सुरेना, सचिव श्री राजकुमार कोठारी, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी दुगर, गोसाईगांव शाखा से अध्यक्ष श्री सत्यनारायण एवं सचिव श्री कालूराम सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच, जागृति शाखा, पंचायत समिति एवं कोकराझार की विभिन्न मारवाड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज में संगठनात्मक एकता और सामाजिक सहभागिता के महत्व पर बल दिया।

शपथ ग्रहण समारोह में पारंपरिक मर्यादा और गरिमामय वातावरण देखने को मिला, जिससे उपस्थितजनों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल