49 Views
कोकराझार मे ज़ुबिन गार्ग का 53 वा बर्थडे मनाया गया साथ ही बिटिसी के चीफ हांग्रमा मोहिलारी ने ज़ुबिन गार्ग पार्क का आधारसिला रखा।

25 हज़ार लोगो ने एक साथ ज़ुबिन गर्ग द्वारा गाया गया मायावनी गाना को बड़ो और अस्मिया भाषा मे एक साथ गया
कोकराझार, 18 नवम्बर। बिटिसी के सोजाने से आज कोकराझार के चानदामारी आईटी पार्क के सामने ज़ुबिन गार्ग का 53 वा बर्थडे मनाया गया साथ ही बिटिसी के चीफ हांग्रमा मोहिलारी ने ज़ुबिन गार्ग पार्क का आधारसिला रखा।
कोकराझार के चानदामारी आईटी पार्क मे ज़ुबिन गार्ग का 53 वा बर्थडे के मोके पर जुबिन को श्रधांजलि दिया गया इसके बाद रक्त दान शिबिर का आयोजन किया गया, पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही छात्र छात्राओं के साथ साथ 25 हज़ार लोगो ने एक साथ ज़ुबिन गर्ग द्वारा गाया गया मायावनी गाना को बड़ो और अस्मिया भाषा मे एक साथ गया। यहां बिटिसी के चीफ हंग्रमा मोहिलारी, डिपुटी चीफ रिहोन दैमारी, असम सरकार के मंत्री जायतो मलबा बरुवा, चरन बड़ो, बिटिसी के कार्यकारी सदस्य एव एमसीएलए उपस्थित थे। यहां बिटिसी के चीफ हंग्रमा मोहिलारी और असम सरकार के मंत्री जायतो मलबा बरुवा ने अपना अपना भाषण रखा। इस कार्यक्रम को एसीयन बुक रिकॉर्डस और इंडियन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स मे शामिल किया गया यह जानकारी प्रेस रिलीज़ के माध्यम से दिया गया।






















