फॉलो करें

कोकराझार मे धार धार हथियार से पति पत्नी पर हमला पति की मौत पत्नी गंभीर रूप से घायल,

155 Views

कोकराझार, 29 नवम्बर। कोकराझार शहर मे हत्याकाण्ड की घटना की घटना अज्ञात हमलावारो नें धार धार हतियार से पति पत्नी पर हमला किया हमले मे पति की मौत पत्नी गंभीर रूप से घायल चिकित्साधिन अवस्था मे है प्राप्त जानकारी के अनुसार कोकराझार शहर के बिधानपली मे रह रहे कृषि बिभाग के अवकासप्राप्त इंजिनियर तपन चक्रबत्ती (70)और इसकी पत्नी डीएन हाई स्कूल की अवकास प्राप्त प्रधाध्यापिका मधुमिता चक्रबती (65) पर अज्ञात हमलावरो से धार धार हथियार से हमला कर दिया हमले किया हमले मे दोनों गंभीर रूप से घायल हुवे इन्हे चिकित्सा के लिए बोगाईगांव लवर असम चिकित्साली मे लेजाते समय तपन चक्रबत्ती (70) की रास्ते मे मौत हो गया जबकि मधुमिता चक्रबती (65) गंभीर रूप से घायल चिकित्साधीन है। वही दूसरी और तपन चक्रबत्ती की पुत्री अमेरिका मे है वही बेटा जो की बेंगलोर मे है। वही पुलिस घटना स्थल मे पहुंच जांच मे जुटी है घटना स्थल से पुलिस को एक दाव बरामद किया है। वही बंगाली संगठन के कोकराझार जिला समिति के इंचार्ज अध्यक्ष बीजू साहा नें इस घटना की नींदा करते हुवे पुलिस प्रसासन से इस घटना मे शामित हमलावारो  को जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग किया है। इस घटना को लेकर पुरे कोकराझार शहर मे दहस्त का माहौल व्यप्त हो गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल