कोकिलागुड़ी (असम), 2 जून — आज कोकिलागुड़ी में बांस शिल्प (बंबू क्राफ्ट) प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक श्री उत्पल बोरा ने शिरकत की।
इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोजगारमुखी कौशल प्रदान करना है। उद्घाटन के अवसर पर कुल 67 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें 57 महिलाएं एवं 10 युवा शामिल हैं। इन महिला प्रतिभागियों में दुबिया एवं कोकिलागुड़ी की 27 तथा कोलाबाड़ी की 30 महिलाएं शामिल हैं।
प्रतिभागियों की संख्या अपेक्षा से अधिक होने के कारण आयोजकों ने शिविर को दो शिफ्टों में संचालित करने का निर्णय लिया है। अब प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक दो पालियों में संपन्न होगा।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर विधायक श्री उत्पल बोरा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं जो आत्मनिर्भरता और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देते हैं। मैं इस प्रयास में हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।”
आयोजकों ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को बांस से हस्तशिल्प निर्माण, विपणन तथा उद्यमिता के गुर सिखाए जाएंगे, जिससे वे भविष्य में स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ा सकें।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय युवाओं और महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जो उन्हें न केवल आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि पारंपरिक हस्तशिल्प को भी संरक्षित रखने में सहायक सिद्ध होगा।





















