फॉलो करें

कोच राजबंशी सेल की फकीराग्राम ब्लॉक समिति गठित 

61 Views

कोकराझार, 28 मई। कोकराझार जिले के फकीराग्राम महावीद्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल मे आज बिपिएफ के कोच राजबंशी सेल की एक सभा का आयोजन बिपिएफ के कोच राजबंशी सेल के केंद्रीय अध्यक्ष दीपांकर राजबशी के अध्यक्षता मे आयोजित हुई इस सभा मे बिपिएफ के कोच राजबंशी सेल की फकीराग्राम ब्लॉक समिति गठन किया गया। यहां अध्यक्ष जयंतो राय, साधारण सचिव हमेन राय को लेकर 47 कोच राजबंशी सेल की फकीराग्राम ब्लॉक समिति जनिय समिति गठन किया गया। यहां फकीराग्राम ब्लॉक बिपिएफ के अध्यक्ष इज़मूल हक, कोकराझार जिला बिपिएफ के साधारण सचिव दिपति प्रसाद ब्रम्हो, बिपिएफ कोच राजबंशी सेल की केंद्रीय समिति के महासचिव दिपोन अधिकारी, बिपिएफ  कोच राजबंशी सेल की कोकराझार जिला समिति के अध्यक्ष बीरजू सिंह राय, साधारण सचिव जयंतो राय सहित कई अतिथी उपस्थित थे। इस सभा मे उपस्थित अतिथियों को राजबंशी गमछा के साथ स्वागत किया गया वही उपस्थित अतिथियों ने अपना अपना भाषण रखा।

गोपाल प्रसाद

कोकराझार 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल