फॉलो करें

कोरोना एक बार फिर खतरनाक हो रहा-देशभर में अब तक 13 मौतें, एक्टिव केस भी हुए 1252

179 Views

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेज़ी देखने को मिल रही है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस समय कोविड-19 के 1,252 एक्टिव केस हैं, जबकि संक्रमण से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में सबसे अधिक 430 मरीज कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 325 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 316 मरीज केवल मुंबई से हैं। एक्टिव केसों के मामले में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है।

यूपी में भी बढ़ रहा संक्रमण, एक की मौत

उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति की चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह पंजाब के लुधियाना में काम करता था और सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया था। जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। देशभर में अब तक 13 मौतें कोविड के कारण हुई हैं। महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में कुल 11 मौतें दर्ज की गई हैं।

26 मई को जयपुर में दो लोगों की कोरोना से मौत हुई, जिनमें एक मृतक रेलवे स्टेशन पर मृत पाया गया था जबकि दूसरा 26 वर्षीय युवक टीबी से पीडि़त था और एक निजी अस्पताल में भर्ती था। ठाणे (महाराष्ट्र) में कोविड पॉजिटिव एक महिला और एक 21 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बेंगलुरु में 17 मई को 84 वर्षीय बुजुर्ग की मल्टी ऑर्गन फेल्योर से मौत हुई थी, जिसकी रिपोर्ट 24 मई को कोविड पॉजिटिव आई। केरल में भी दो मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

मोदी के दौरे को लेकर अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 मई को उत्तर प्रदेश और बिहार के दौरे पर रहेंगे। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। पीएम के दौरे के दौरान उनके 100 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की कोविड जांच अनिवार्य की गई है।

नए वैरिएंट की पुष्टि

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के निदेशक डॉ. राजीव बहल ने बताया कि दक्षिण और पश्चिम भारत से जो सैंपल लिए गए हैं, उनमें कोविड-19 के चार नए वैरिएंट पाए गए हैं। ये वैरिएंट  LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज से संबंधित हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल