फॉलो करें

कोरोना काल मे एलआइसी ने बढाया सहयोग

96 Views
बरपेटा रोड: कोरोना काल मे अनेक ब्यक्ति और संगठन मदद कर मानवता की मिशाल पेश कर रहे हैं।यही नही खुद मजदूरी पर करने वाले भी मदद कर अपनी सह्रदयता का परिचय दे रहे है।

इसी क्रम मे आज भारतीय जीवन बीमा निगम बंगाँइगाॉव स्थित संमडल की ओर से 200 पीपीईकीट और 1000 एन 95 मास्क बरपेटा उपायुक्त कार्यालय में एक अनुष्ठानिक सभा में प्रदान किया गया। संमडल ज्येष्ठ अधिकारी टी एन भूटिया उपायुक्त कार्यालय में आयोजित एक अनुष्ठानिक सभा मे उक्त सांमग्री सौंपे।उक्त सभा मे अतिरिक्त उपायुक्त नवजित पाठक, जन-संपर्क अधिकारी विकास शर्मा, अलआइसी मंडल कार्यालय भवेश डेका , बरपेटा शाखा प्रबधक उपस्थित रहे। इस दान के लिए उपायुक्त तेज प्रसाद भुसाल ने एलआइसी के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। उन्होने कहा कि कोविड के विरूद्ध यह एक मिल का पत्थर साबित हो रहा है। इसके साथ ही बरपेटा रोड स्थित निर्नल उद्योग के मालिक राधाकृृष्ण अग्रवाला ने उपायुक्त महोदय के हाथ में 50 अक्सीमीटर, 4800फेस मास्क प्रदान किया।इसके पूर्व भी अनुपम मीठातेल के मालिक ने मुख्य मंत्री राहत कोष मे 50,000(पच्चास हजार )की राशि मदद की थी। NKMAJHI BPRD

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल