फॉलो करें

कोरोना से एक युवा डाक्टर की मृत्यु से अंचल में शोक की लहर 

71 Views
दुमदुमा 12जून:– कोरोना महामारी की दूसरी लहर का तिनसुकिया जिले में  प्रभाव अभी भी देखने को मिल रहा है। कोरोना महामारी से विगत दिनों मे दुमदुमा के कई जानेमाने लोगो की मृत्यु से चिंता का सबब बना हुआ है। कोरोना महामारी से आज एक उदयिमान युवा चिकित्सक की मृत्यु से दुमदुमा अंचल में शोक की लहर फैल गई। दुमदुमा के रूपाई साईडिंग के एक निजी अस्पताल मे कार्यरत डाक्टर परस प्रतिम कटकी ( 36) कोविड से आक्रांत होने से गौहाटी के एक निजी अस्पताल में आज सुबह मृत्यु हो गई। दुमदुमा हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अवकाश प्राप्त  प्रधानाचार्य रुबीना कटकी के पुत्र तथा  रूपाई साईडिंग तपोवन निवासी डा. परस प्रतिम कटकी कोरोना महामारी से ग्रस्त हो कर डिब्रुगढ के असम मेडिकल कॉलेज में चिकित्साधीन थे। तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उन्हेंं गौहाटी ले जाया गया। मालूम हो कि डिब्रुगढ़ मे चिकित्सा के दौरान शरीर से आक्सीजन कि मात्रा कमी होने पर कृत्रिम रुप से स्वसन प्रक्रिया कि व्यवस्था की गई। परसों कोलकता से एक विशेष विमान द्वारा गौहाटी और गौहाटी से डिब्रुगढ़ तक सरकार द्वारा प्रदत ग्रीन कोरीडोर कि सहायता से एक विशेष यन्त्र लाया गया था। और इस यन्त्र के संस्थापन के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए गौहाटी ले जाया गया। जहां कोरोना से जंग लड़ते हुए आखिर कार आज सुबह युवा चिकित्सक परस प्रतिम कटकी जिन्दगी से हार गया और उनकी मृत्यु पर विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त किया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल