116 Views
पैलापुल 21 अगस्त: आज नेहरू कॉलेज विद्यार्थी परिषद पैलापूल यूनिट की और से आर जी कर मेडिकल कॉलेज रेप कांड को लेकर ममता बैनर्जी का पुतला जलाया गया और ममता सरकार के खराब सरकारी तंत्र के विरोध में एक विशाल रैली निकाली गई। अपने विरोध के माध्यम से छात्रों ने केंद्र सरकार से यह अपील की देश में एक ऐसा कानून बनाया जाए, जिससे की रेप करने वाले को एक महीने या उससे भी जल्दी मृत्यु की सजा दी जा सके। विद्यार्थी परिषद के छात्रों का यह कहना था कि अगर रेपिस्टों को जल्द से जल्द सजा नहीं मिली तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में अपना विरोध प्रदर्शन और भी प्रचंड रूप से करेगा ।