बरपेटा : जिले में कोविड -19 संक्रमित रोगियो के चिकित्सा के दौरान बरती गई लापरवाही की शिकायत समय समय पर सुर्खियो में आने के बाद से ही जिला प्रशासन इस दिशा में सकात्मक कदम उठाते हुए छःसदस्यीय दंडाधिकारियो की एक चौकस निगरानी टीम का गठन कर दिया है। इस टीम का काम बरपेटा जिले के अस्पतालो में चिकित्सा संबधित सभी जरुरी मास्क, आक्सीजन, दवा और उचित चिकित्सा का जानकारी उपायुक्त तेज प्रसाद भुसाल को सूचित करते रहना है। जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार सोमवार को बरपेटा दंडाधिकारी प्रांजल कुमार दास, मंगल वार को सहायक आयुक्त गायत्री शर्मा, बुधवार को सहायक आयुक्त लिनामी दास, वृहस्पति और रविवार कोकलगछिया सी़आई दीपांकर कलिता, शुक्रवार को सहायक आयुक्त उर्वशी चेतिया और शनिवार को बरपेटा के संयुक्त सी़आई चंदन कलिता को दायित्व दिया गया है। उक्त सभी अधिकारी जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये गाइडलाईन के तहतनिर्देशित चिकित्सालयो का नियमित दौरा कर चिकित्सा संबधित हर पहलुओं की जानकारी उपायुक्त महोदय को देना है। NKMajhi BPRD
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- May 15, 2021
- 11:13 am
- No Comments
कोविड -19 संक्रमित रोगियो की चिकित्सा पर अब रहेगी दंडाधिकारी की नजर
Share this post: