कोविड विधवा योजना को आज मंत्री रंजीत दास ने बरपेटा जिला के 32 विधवाओं के बीच 2.5 लाख की राशि वितरित किया। बरपेटा जिला के अभिभावक मंत्री (पी एंड आर डी) रंजीत कुमार दास ने औपचारिक रुप से मुख्य मंत्री कोविड विधवा योजना के अन्तर्गत 32 विधवाओ को अनुकंपा राशि वितरित किया। यह अनुकंपा सहायता राशि आज बरपेटा उपायुक्त के सभागार में दिया गया। सभा को संबोधित करते हुए रंजीत दास ने कहा कि राज्य सरकार इस एक मुश्त राशि से उनके जीवन में आये मुश्किल को भरसक दूर करने की कोशिश भर है। हम पूर्व से वर्तमान तक और भविष्य में भी इस तरह के लाभांंवित योजना लागू करते रहेंगे। यह लाभांश योजना सिर्फ़ उन कोविड विधवाओं को दिया गया है, जिनका वार्षिक आय 5 लाख से कम है। इस योजना से शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों को ‘शिशु सेवा योजना ‘से अपनी शिक्षा में अग्रगति लाने का प्रयास भर है। सभा में उपायुक्त तेज प्रसाद भूसाल ने सरकार द्वारा उठाये गये योजना को मानव कल्याण कारी बताया तथा सरकार -केबिनेट के इस फैसले का गर्मजोशी से स्वागत किया। आज के इस सभा में अतिरिक्त उपायुक्त लखिमी दत्त, सीईओ जिला परिषद् के अलावा जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा भी उपस्थित रहे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 25, 2021
- 11:24 am
- No Comments
कोविड -19 से मरे 32 विधवाओं को 2.5लाख की सहायता राशि मंजूर =मुख्यमंत्री
Share this post: