क्लब मिलन तीर्थ में जगद्धात्री पूजा में उमड़े श्रद्धालु, भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम
निहार कांति राय, प्रेरणा भारती, उधारबंद
उधारबंद में क्लब मिलन तीर्थ के तत्वावधान में श्री श्री रूपसी माता मंदिर परिसर में भव्य रूप से आयोजित श्री श्री जगद्धात्री माता पूजा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिर प्रांगण शंखध्वनि, उलुध्वनि और ढाक की गूंज से मंगलमय वातावरण में डूबा रहा। पूजा का शुभारंभ मंगल घट स्थापना के साथ हुआ, जिसके बाद भक्तों ने लंबी कतारों में खड़े होकर माता के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की।
दोपहर तीन बजे से महाप्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर मां के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे—स्थानीय विधायक मिहिर कांती सोम, राज्यसभा सांसद कनाद पुरकायस्थ, समाजसेवी मिथुन नाथ, और भाजपा जिला समिति के कार्यकारी सदस्य नीलाभ दत्त मजूमदार (मृदुल)।
इन सभी ने प्रेरणा भारती संवाददाता नीहार कांती राय से बातचीत में कहा—“हम मां से प्रार्थना करते हैं कि वह सबके जीवन में मंगल लाएं, दुनिया से अशुभ शक्तियों का नाश करें और शुभ शक्तियों का विस्तार करें।”
पूजा की तैयारियों के बारे में क्लब मिलन तीर्थ समिति के सदस्य शांतनु पाल ने बताया कि पहले वर्षों तक पूजा अस्थायी मंडप में आयोजित की जाती थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वे इसे श्री श्री रूपसी माता मंदिर में ही करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “दुर्गा पूजा, काली पूजा और दीपावली के तुरंत बाद होने के कारण तैयारी को लेकर कुछ चिंता थी, परंतु मां की कृपा से सब कुछ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी सदस्यों ने पूरा सहयोग दिया।”
समिति के पदाधिकारियों में राजा पाल (अध्यक्ष), पन्ना लाल राय (सचिव), रूपक पाल (कोषाध्यक्ष), आवन राय, ध्रुब ज्योति देव, देबाशीष पाल, सायन पाल, सुमित पाल और अमित भोरा सहित कई सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े रहे।
महिला सदस्यों ने भी आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया।
श्री श्री जगद्धात्री माता की आराधना के इस अवसर पर उदारबंद में भक्ति, संस्कृति और सामूहिक उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।





















