कोलकाता: विगत दिवस हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर संस्था अध्यक्ष तारक दत्त सिंह की देखरेख में क्षत्रिय चेतना मंच काशीपुर ने अपने कार्यालय की ऊपरी मंजिल पर बच्चों के प्रशिक्षण हेतु संचालित कंप्यूटर सेंटर में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया. इस अवसर पर संध्या को रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ किया गया. तत्पश्चात भंडारा भोग प्रसाद में सभी को पंक्तिबद्ध बैठा कर भोजन कराया गया. भक्ति भाव से परिपूर्ण इस कार्यक्रम में संस्था के लगभग सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की. सुंदरकांड पाठ से लेकर भंडारा प्रसाद वितरण की सभी व्यवस्था में तारक दत्त सिंह, संजय सिंह, सन्तोष सिंह, विनोद सिंह, विनय सिंह, आलोक सिंह, प्रदीप सिंह, चौहरजा सिंह ‘ताऊजी’, राजन सिंह, रवि प्रताप सिंह एवं परामर्श प्रदाता शशि तिवारी आदि पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सेवा भाव से श्रमदान किया.




















