फॉलो करें

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, शिलचर में हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ

92 Views

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, शिलचर में हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ

दिनांक 16-09-2025 को क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, शिलचर में हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ बड़े उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के उप-निदेशक एवं प्रमुख डॉ. यूनुस इफ्तिखार मुन्शी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन से किया। उन्होंने अपने भाषण में राजभाषा हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की धरोहर है तथा प्रशासनिक कार्यों एवं जनसंपर्क का प्रभावी माध्यम है।

इसके उपरान्त डॉ. अब्दुल अलीम, अनुसंधान अधिकारी एवं राजभाषा प्रभारी ने माननीय मंत्री महोदय का सन्देश पढ़कर सुनाया। मंत्री महोदय ने अपने सन्देश में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए राजभाषा के संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

शुभारंभ के उपरान्त हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई –

ग्रुप ‘A’ का विषय था “डिजिटल युग में हिन्दी”।

ग्रुप ‘B’ का विषय था “राजभाषा हिन्दी का महत्व”।

संस्थान के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हर्ष एवं उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया और हिन्दी के प्रति अपनी निष्ठा प्रदर्शित की।

कार्यक्रम के समापन पर यह संकल्प लिया गया कि संस्थान के समस्त कार्यों एवं पत्राचार में हिन्दी के अधिकतम प्रयोग को सुनिश्चित किया जाएगा तथा राजभाषा हिन्दी को दैनिक प्रशासनिक कार्यों में अंगीकार कर इसे और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल