फॉलो करें

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, शिलचर में हिंदी पखवाड़ा का समापन 

84 Views

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, शिलचर में हिंदी पखवाड़ा का समापन

क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, शिलचर में दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा बड़े उत्साह और गंभीरता के साथ मनाया गया। इस पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता, हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

दिनांक 30 सितम्बर 2025 को समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर असम विश्वविद्यालय, शिलचर के हिंदी अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र उपाध्याय मुख्य अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। समापन दिवस पर हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई और तत्पश्चात सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के साथ-साथ सांत्‍वना पुरस्कार भी दिए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. नाज़िम हुसैन के स्वागत भाषण से हुआ। मंच संचालन की भूमिका डॉ. उज़्मा सिद्दीकी ने निभाई तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. फ़ातिमा अंजुम द्वारा प्रस्तुत किया गया। पूरे हिंदी पखवाड़े के सफल आयोजन में संस्थान के हिंदी अधिकारी डॉ. अब्दुल अलीम की प्रमुख भूमिका रही।

इस अवसर पर यह उल्लेखनीय रहा कि हिंदी पखवाड़े का सफल संस्था के उपनिदेशक डॉ. यूनुस इफ्तिखार मुंशी के मार्गदर्शन में संभव हो सका। साथ ही, डॉ. एल. श्रीनिवास नाइक का सहयोग एवं सक्रिय भागीदारी भी सराहनीय रही। संस्थान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस पखवाड़े में पूरे उत्साह और निष्ठा के साथ भाग लेकर इसे सफल बनाया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल