56 Views
याद रहेगा जीवन्त पर्यन्त दो दिनों का सिलचर प्रवास और मारवाड़ी सम्मेलन की सिल्चर शाखा द्वारा किया गया आतिथ्य सत्कार,ऐसा कहना है डिब्रूगढ़ से सिलचर पधारे डिबरुगढ़ीया प्रतिनिधियों का.
पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के १७वें सम्मेलन का सिलचर में आयोजन कर सिलचर के सम्पूर्ण एवं वृहत् मारवाड़ी समाज ने आतिथ्य कला के लिए जो प्रशंसा बटोरी है,वह अकथनीय है. अतिथि देवो भव का भारतीय संस्कार साकार किया हमारे सिलचर के भाईयों ने.
मेरे कुछ साथीयों का तो कहना है कि आतिथ्य सत्कार की कला कोई सीखें तो सिलचर वासियों से सीखे.
समाचार ज्ञात कर मैं आनन्दित हुआ अत: सिलचर के भाईयों
का मैं भी अभिनंदन करता हूं .
मुरारी केडिया ९४३५०३३०६०.