21 Views
शिलचर, 30 नवंबर 2025: सरस धूप, शांत वातावरण और उत्साह से भरी उपस्थिति—इन्हीं खुशनुमा पलों के बीच मारवाड़ी सम्मेलन शिलचर महिला शाखा ने अपनी प्रथम वर्षगांठ शिलचर गौशाला प्रांगण में गरिमामय तरीके से मनाई। यह स्थान इसलिए भी विशेष रहा क्योंकि महिला शाखा के गठन का प्रारंभिक अध्याय यहीं से शुरू हुआ था।
कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन शिलचर शाखा के महामंत्री प्रकाश सुराणा, शिलचर गौशाला के महामंत्री राजेश गुलगुलिया तथा सुशील कांकेरिया सहित महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती सुंदरी देवी पटवा, उपाध्यक्ष हेमलता सिंगोदिया, मंत्री हीरा अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष नैना बैद सहित बड़ी संख्या में सदस्याएँ उपस्थित रहीं।
अपने संबोधन में श्री प्रकाश सुराणा ने महिला शाखा के गठन के बाद से हुए कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं राजेश गुलगुलिया ने कहा कि महिला शाखा की नींव जिस स्थान पर रखी गई, वहीं वर्षगांठ मनाना गर्व का विषय है। उन्होंने शाखा के सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया।
अध्यक्ष श्रीमती सुंदरी देवी पटवा ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सदस्य संख्या बढ़ाने की अपील की—उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हर घर से एक बहन समिति से जुड़े और सामाजिक कार्यों में योगदान दे।”
कार्यक्रम का संचालन मंत्री श्रीमती हीरा अग्रवाल ने सुचारु रूप से किया। सौहार्दपूर्ण वातावरण, सक्रिय सहभागिता और संगठनात्मक ऊर्जा ने इस प्रथम वर्षगांठ को स्मरणीय बना दिया। अंत में सभी उपस्थित सदस्याओं ने कार्यक्रम की सराहना की और एक-दूसरे के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।
मारवाड़ी सम्मेलन शिलचर महिला शाखा की ओर से सहभागिता के लिए सभी बहनों का हार्दिक धन्यवाद।





















