316 Views
जेंगखा: वेस्ट कार्बी आंगलोंग के खेरनी पुलिस थाना अंतर्गत जेंगखा पुलिस चौकी को कल रात करीब 10.30 बजे एक युवक को पुलिस पकड़ने के बाद कई लोग ने चौकी और पुलिस की गाड़ी तथा एक मोटरसाइकिल को तोड़ कर आतंक का माहौल पैदा कर दिए और करीब दस पुलिस को घायल कर दिए। पुलिस को माहौल नियंत्रण करने के लिए गोली चलानी पड़ी, जिसमे दो लोग गोली लगने से घायल हो गये।
एक ब्याक्ति दिफु मेडिकल कॉलेज और एक ब्यक्ति होजाई में चिकित्साधीन है। ज्ञात हो कि जेंगखा पुलिस चौकी के 50 मीटर दुरी पर वेस्ट कार्बी आंगलोंग गांव सुरक्षा पार्टी (वी डी पी ) का प्रतिष्ठा दिवस का पालन के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम चलने के दौरान किसी कारण बस युवक को पकड़ कर पुलिस ने पूछताछ के लिए चौकी लाये थे। इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोग दुखी है। वही पुलिस के उच्च अधिकारी घटना की जांच कर रहे है।