फॉलो करें

खेरनी में किसानों के बीच बीज का वितरण

58 Views
कृष्णा कुमार वर्मा ,पश्चिम कार्बी आंगलोंग ,14 जून :   धान और सुपारी बोआई के मौसम आते ही कृषि विभाग की ओर से किसानों को बीज मुहैया कराया जा रहा है। पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के खेरनी एग्रीकल्चर इंस्पेक्शन बंगला में कृषि विभाग की ओर से आज निःशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्बी आंगलोंग स्वायत शाषित परिषद के मुख्य कार्यवाही सदस्य तुलिराम रोंगहांग , जनप्रतिनिधि एमएसी पवन कुमार और रीना तेरंगपी ने आमरेंग और कपिली के लाभार्थियों को धान के बीज, सुपारी के पौधे आदि का निःशुल्क वितरण किया। लोगो को संबोधित करते हुए तुलिराम रोंगहांग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए है। किसान की आय में बढ़ोतरी और उसके जीवन स्तर में सुधार भाजपा का लक्ष्य है, जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार ऐसे निर्णय ले रही हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल