फॉलो करें

खेरनी वन विभाग ने कुंडा से लदा एक वाहन   किया जब्त

308 Views
कृष्णा कुमार वर्मा ,खेरनी, 27 जून  :-  पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले खेरनी में स्थितखेरनी  साउथर्न फाॅरेस्ट विभाग कार्यालय के वन कर्मियों ने अवैध कुडों से लदा एक वाहन जब्द करने में सफलता हासिल की हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार  विगतकल विशेष सूचना के आधार पर खेरनी वन विभाग के रेंजर चंद्रसिंग तीसो के दिशानिर्देशानुसार वन अधिकारी सुशील सरकार की अगुवाई में गई एक पेट्रोलिंग दल ने मुकैलाम  के दूर दराज छेत्र रंगखेलाम से कुंडा से लदा एक शक्तिमान ट्रक जब्त करने में सफल हुए। हलाकि लकड़ी तस्कर भागने में सफल हो गये।
ग्यात हो कि कुंडा तस्करों ने कार्बी आंगलांग जिले के क़ीमती पेड़ों को काटकर मेघालय राज्य में ले जाते  रहें हैं। वही जिले का एक वृहत्तर आमरेंग संरछित वनांचल खेरनी वन कार्यालय से काफी दूर तक फैला हुआ और उक्त कार्यालय में वन कर्मियों,वाहनो की संख्या तथा अन्य सुविधाएँ पर्याप्त रूप में न होने के कारण लकड़ी तस्करों  पर नकेल लगाना एक कठिन कार्य साबित हो रही है। हलांकि उक्त वन कार्यालय के वन कर्मी कठीन मेहनत के बल पर समय-समय तस्करों को पकड़ने में सफल जरूर हो जाते रहें है। अगर काक सरकार व संबंधित विभाग और सुविधा में बढोत्तरी करता है तो उक्त संरछित वनांचल को तस्करों से पूर्ण रूप से बचाया जा सकता है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल