गंगापर गवर्मेंट जूनियर बेसिक स्कूल में 75 वा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में खेल कूद समारोह आयोजित किया गया।जिसमे स्कूल प्रबंधन कमेटी एवं स्कूल के पूर्व छात्र द्वारा आयोजित इस खेल समारोह में विभिन्न प्रकार के खेल व क्यूज प्रतियोगिता करवाया गया।जिसमे स्थानीय क्षेत्र के बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधान शिक्षक मोहिबुल हक चौधरी सहायक शिक्षिका बबली बेगम, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सभापति श्यामदेव रविदास, पूर्व छात्र कमेटी के सभापति राजेन रविदास,सहित निरंजन रविदास बच्चन रविदास मनोज कुमार भर, जुगेश रविदास, प्रिया विश्वास, सुष्मिता रविदास, पिंकी रविदास, बिकास रविदास, पप्पू रविदास, शीला भर , सुभाष रविदास, मुन्ना रविदास, व मोनोज कुमार ने अथक परिश्रम किया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- January 28, 2024
- 1:05 pm
- No Comments
गंगापर गवर्मेंट जूनियर बेसिक स्कूल में 75 वा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में खेल कूद समारोह आयोजित किया गया।
Share this post: