112 Views
लखीमपुर 28 दिसम्बर लखीमपुर जिला उपायुक्त श्रीमती गायत्री हालिंगर ने आज लखीमपुर जिला उपायुक्त कार्यालय सभा गार में एक महत्वपूर्ण बैठक जिला उपायुक्त के अध्यक्षता में संपन्न किया गया। बैठक में लखीमपुर जिले के विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन,सैन्य और अर्धसैनिक बलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।बैठक में चर्चा की गाई गणतंत्र दिवस समारोह के बारे में विस्तार से बताया गया।जिला उपायुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे 26 जनवरी को मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें सौंपे गये अपने-अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्धारित समय से पहले कार्यों को पूरा करने का भी निर्देश दिया।जिला उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध,ड्राइंग,क्विज़ आदि के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में जिला विकास आयुक्त,श्री उत्पल बोरा,उत्तर लखीमपुर नगर पालिका की महापौर श्रीमती निबेनिता दत्ता, सामाजिक कार्यकर्ता श्री ब्रज कुमार डेल, जिला अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती अधिकारी ने भाग लिया।