415 Views
शिवकुमार/ गोविंदा देव शिलचर, 25 नवंबर: विगत 23 नवंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ गणेशगुड़ी में नवनिर्मित श्री श्री हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बृहस्पतिवार को शुरू हो गया। महोत्सव के प्रथम दिन सुबह महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में पुरुषो ने हनुमान जी की झंडा लेकर जयकारों के साथ हनुमान मंदिर पहुंचे। समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया की,जो मुख्य यजमान है वे पंडितो के मार्गदर्शन में पूजा अर्चना किए और संध्या को 108 बार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। समिति की ओर से बताया गया की महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार की शाम 4 बजे से परंपरागत असमिया नाम कीर्तन के बाद संध्या 6 बजे से भक्तिमय भजन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमे कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रेम सोनी अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे।आयोजको ने सभी भक्तों से इस पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया।




















