गया,17अगस्त (अनिल मिश्र): 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गया जिले के सुदूर वर्ती शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र के डोभी प्रखण्ड के हरदवन- पाठक विगहा गांव में अनाथ, परित्यक्त और गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए सर्वोदय विद्यापीठ का उद्घाटन गया के डिप्टी कलेक्टर अरुप जी और बिहार जीएसटी के सहायक कमिश्नर प्रणय कुमार प्रसून ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किए। यह विद्यापीठ गरीब, अनाथ, परित्यक्त और असहाय बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करेगा। सर्वोदय विद्यापीठ सर्वोदय फाउंडेशन की एक पहल है,जो पिछ्ले तीन सालों से समाज में अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों के विकास के लिए समर्पित है। फाउंडेशन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक रुप से बंचित लोगों के कौशल विकास पर काम कर रहा है। जिससे युवाओं और बच्चों के लिए मुफ्त में कम्प्यूटर शिक्षा, घरेलू महिलाओं को मुफ्त सिलाई और शिल्प प्रशिक्षण के साथ-साथ किसानों के लिए मशरूम की खेती का वर्ग शामिल है। सर्वोदय विद्यापीठ के निदेशक राजीव रंजन पाठक ने कहा कि हम बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करेंगे। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के लिए कई स्कूलों से संपर्क किया और अध्ययन सामाग्री तैयार किए हैं। वर्तमान में 60बच्चों को मुफ्त में काॅपी,किताब, बैग और अध्ययन सामाग्री के साथ स्कूल ड्रेस के साथ-साथ परिवहन सुविधा उपलब्घ कराया जाएगा। इस अवसर पर सर्वोदय आईएएस संस्थान के प्रबंध निदेशक नारायण मेहता ,राजीव रंजन पाठक, रवि रंजन पाठक, शालिनी पाठक, सुधांशु मिश्रा के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रभात रंजन पाठक (आईआरएस मुम्बई),अमित रंजन (डिप्टी कलेक्टर गया),सुनिल कुमार शोकिन (आईआरएस दिल्ली)ने फोन के माध्यम से सर्वोदय फाउंडेशन के कार्यों की सराहना किया। साथ ही सर्वोदय फाउंडेशन द्वारा समाज में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयास को हर संभव सफल करने के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 18, 2023
- 10:28 am
- No Comments
गया बिहार में अनाथ और करीब बच्चों की शिक्षा के लिए सर्वोदय विद्यापीठ का उद्घाटन
Share this post: