अनिल मिश्र/पटना. बिहार के गया स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई)और कस्टम विभाग की टीम ने गुरुवार को सोने की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है.
जानकारी के मुताबिक गया हवाई अड्डे पर 12किलो 600 ग्राम सोना के साथ म्यांमार के दो नागरिक को बुधवार को पकड़ा गया है. दोनों आरोपी कल बुधवार को म्यांमार एयरवेज की विमान से सोना लेकर गया स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचा था. खुफिया इनपुट के आधार पर डीआरआई और कस्टम की टीम ने दोनों विदेशी को सोना के साथ कल दबोच लिया था. इन दोनों के पास से दो अलग अलग बैग से 12किलो 600 ग्राम सोना बरामद किया गया. जिसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य नौ करोड़ रुपए बताई गई है.
जानकारी के मुताबिक पकड़े गए विदेशी नागरिक “स्काई मार्शल ” बताए गए हैं,जो हवाई जहाज पर यात्रियों के सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए जाते हैं. इन दोनों विदेशी तस्करों के साथ स्थानीय चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.