110 Views
शिलचर, 12 जून– भीषण गर्मी में राहत देने के उद्देश्य से हॉस्पिटल रोड स्थित इंडस्ट्रियल सेल्स कॉरपोरेशन के सामने राहगीरों को ठंडा शरबत वितरित किया गया। यह सेवा कार्यक्रम स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं केतन सिंगोदिया, महेश जोशी, चांदनी भाटी और गीता जोशी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
तपती दोपहर में राहगीरों को राहत देने वाली इस पहल को काफी सराहना मिली। आयोजन के दौरान चार बजे तक करीब 2,500 गिलास ठंडा शरबत वितरित किया जा चुका था। तेज धूप और लू में प्यास से बेहाल राहगीरों ने इस सेवा का लाभ उठाते हुए आयोजकों का आभार जताया।
यह पहल न सिर्फ गर्मी से राहत देने वाली रही, बल्कि सामाजिक सेवा की एक सकारात्मक मिसाल भी बनी।




















