शिवकुमार, शिलचर 14 जुन: बिगत 13 जुन को शिलचर स्थित बंगभवन में काछार जिला स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए शिलचर के सांसद से लेकर विधायक मंत्री सभी शिलचर शहर के विकास के ऊपर भाषण देते हुए नही थक रहे थे, वही रांगीर खाड़ी एन एस एवेन्यू कई गलियों में हलका बारिश व जल निष्कासन का ड्रेन नही होने के कारण जल जमाव हो रहा हैं। जिससे लोगो को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पिछले कई दिनों से भारी बारिश के चलते चितरंजन दास लेन, लिंक रोड के कई गलियों में गंदा पानी भरने से लोगो की मुश्किलें बढ़ जाती है। चितरंजन लेन के निवासी डॉक्टर कंकना नाथ ने बताया की, हमलोगो की यह समस्या पिछले दस बारह साल से है। हमलोगो ने कई बार शिलचर के सांसद राजदीप राय, विधायक द्विपायन चक्रवर्ती सहित यहां के जिलाधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराया था लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। गली में जल जमा होने के कारण छोटे छोटे बच्चो को स्कूल पीठ पर बिठा कर भेजना पड़ता है । चिंता होती है कही नाली में गिर न जाए । मौका पाकर रिक्सा वाले भी सौ डेढ़ सौ मीटर के लिए सौ रुपए मांगते हे। अगर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान नही किया गया तो आनेवाले दिनों में कोई दुर्घटना भी घट सकती हे।





















