72 Views
विश्व पर्यावरण दिवस को जोरदार तरीके से मनाया चाय जनजाति कल्याण समिति और भोजपुरी परिषद हाइलकांदी के कार्यकर्ताओं ने । जिले के हर एक कोने कोने तक पर्यावरण के महत्व को पहुुंचाने का प्रयास किया गया। जिसपर मुख्य भूमिका निभाई भोजपुरी परिषद के जिला सचिव विवेकानंद राय ने ।
कार्यकर्ता गण को पेड़ लगाने के साथ साथ उसे पूरा साल यत्न कर कैसे बचाया जा सके, उसके लिए एक एक कार्यकर्ता को जिम्मा दिया गया। जिला समिति ने जिले के गागलाचेरा एरिया में पेड़ लगाएं। जहां जिला समिति के मुख्य सलाहकार सुुुमन पांडेय, ईश्वर पांडेय ने चाय जनजाती कल्याण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष और अनेक कार्यकर्ता गण के उपस्थिति में पेड़ लगाते हुए लोगों से अनुरोध किया कि पेड़ ना काटे, पर्यावरण की रक्षा करे, घरके आस पास पेड़ लगाए ।
इसी तरह लालाबाजार में राजू कैरी, सरसपुर में बलिराम नुनिया और श्यामसुंदर रविदास, कंचन पुर में लखन नायडू, चांदीपुर में कृष्णामोहन तांती, लालामुख लालाचेरा, मणिपुर, निस्कर सभी एरिया में पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाया गया और एक एक कार्यकर्ता को उसकी देख भाल की जिम्मेदारी दी गई।