67 Views
राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं इंडियन योगा एसोसिएशन के तत्वाधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं गायत्री चेतना केंद्र के कार्यकर्ताओं द्वारा नॉर्थ गुवाहाटी आईआईटी में योग दिवस मनाया गया। गायत्री चेतना केंद्र नॉर्थ ईस्ट के समन्वयक में क्षीरोदेश प्रसाद जी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने उद्बोधन में बताया कि योग को अपने जीवन में दैनिकचर्या में जोड़ना चाहिए तथा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रातः योग करना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिक का निवास होता है मिशन के विचार क्रांति अभियान के माध्यम से युवाओं में
नई ऊर्जावान शक्ति का निर्माण हो जिससे आज के युवा राष्ट्र हित को प्राथमिकता देते हुये अपने जीवन को सही दिशा में ले जाते हुये लोगों के लिये प्रेरणा स्रोत बनें
“योग भगाये रोग” के सिद्धांत को अपनाते हुये योग को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय असम के डायरेक्टर डाक्टर इंद्राणी श्री दास, DEAM of students affairs के प्रोफेसर Perumal Alagarsamy(Dean of students affairs IIT G) R.Ganesh Narayanan Chairperson Sports Board , IIT G)
इस कार्यक्रम में गायत्री चेतना केंद्र से क्षीरोदेश प्रसादजी,कवींद्र डेका,हरीश अधिकारी,सचिन गोस्वामी, रूबुल काकोती, राकेश कुमार, फैंसी बाजार प्रज्ञा मंडल से महेंद्र अग्रवाल,राजेश तायल, अभिलाषा तायल,श्वेता तायल,शिवानी तायल, तनसुख राठी,अजय पोद्दार तथा आईआईटी के लगभग 100 विद्यार्थियों ने योगा करके कार्यक्रम को सफल बनाया डॉक्टर रक्षा रावत ने सविता ध्यान योग करवाया।
तत्पश्चात सभी को प्रसाद के पैकेट वितरित किए गए शांति पाठ से कार्यक्रम का समापन किया गया यह प्रेस जानकारी मीडिया प्रभारी तनसुख राठी ने दिया।