गुवाहाटी 29 मई: आज गायत्री परिवार के द्वारा गायत्री दीप यज्ञ एवं हनुमान चालीसा का पाठ का कार्यक्रम फैंसी बाजार में गोविंद जी के मंदिर में किया गया। जिसमें शांति कुंज हरिद्वार से पधारे प्रदीप जी मिश्रा ने गायत्री के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में राजेश तयाल एवं प्रेम रतन लखोटिया ने भजनों की अमृत वर्षा की एवं कार्यक्रम में गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री महेंद्र जी अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता, तनसुख राठी, रवि शर्मा विश्व हिंदू परिषद से सुशील व्यास, कैलाश शर्मा, संजय शर्मा, आचार्य हेमराज, लक्ष्मी निवास राठी, पवन स्वामी, पंकज अग्रवाल, रवि चौधरी, विजय सिंह सुराणा, शिव परिवार से प्रेम लखोटिया, नेमीचंद, बैजनाथ राय तथा डॉक्टर जीतू मनी गोस्वामी आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।
गायत्री जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन पंचायती ठाकुरबाड़ी प्रथम तल्ले में होगा। इसमें सभी धर्म प्रेमी भाई और बहनें शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं पुण्य के भागी बनें।