लाला, 2 अगस्त: हाइलाकांदी जिला अंतर्गत लाला थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में गुरुवार देर रात गाय चोरी के संदेह में चार युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। यह घटना रात करीब 2 बजे की है, जब गांव के लोग स्वयं सुरक्षा के लिए रातभर गश्त कर रहे थे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ हफ्तों से मोहम्मदपुर और आसपास के गांवों में लगातार गाय चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। इससे ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया था। चोरी से बचाव के लिए ग्रामीणों ने स्वयंस्फूर्त रूप से रात्रि पहरा देना शुरू किया था।
गुरुवार रात गश्त के दौरान ग्रामीणों ने चार संदिग्ध युवकों को गांव में घूमते देखा। उनके हावभाव और गतिविधियों पर शक होने के कारण ग्रामीणों ने कुछ समय तक उन्हें नजर में रखा। जब उन्हें पकड़कर सवाल-जवाब किया गया, तो उनके उत्तर असंगत और भ्रमित करने वाले निकले। इससे शक और गहरा गया।
इसके बाद ग्रामीणों ने चारों युवकों को पकड़कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर लाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि अभी तक गाय चोरी का आरोप पूरी तरह साबित नहीं हुआ है, लेकिन पूछताछ जारी है और जांच शुरू कर दी गई है।
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी निगरानी की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।




















