12 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन अयोध्या, 2 दिसम्बर: श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में श्रीराम लला के विराजमान होने को वर्ष भर का समय पूर्णता की ओर है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह पूर्वक मनाने की योजना-रचना तैयार की है। इसी अनुसार मन्दिर निर्माण के शेष कार्य में भरपूर तेज़ी आई है। परकोटे में निर्माणाधीन शिव मन्दिर, सूर्य मन्दिर, दुर्गा माता मन्दिर, गणेश मन्दिर, अन्नपूर्णा मन्दिर और हनुमान मन्दिर में से कुछ का स्पष्ट स्वरूप उभर आया है तथा शेष में निर्माण कार्य तेजी पर है। यही स्थिति मन्दिर के शिखर निर्माण की है। निर्माण की प्रगति स्पष्ट परिलक्षित होने लगी है । निर्माण कार्य की देखरेख में लगे दायित्वधारी सम्पूर्ण श्रम और ऊर्जा के साथ जुटे हैं। वे कहते हैं कि समय का दबाव तो है ही परन्तु गुणवत्ता का ध्यान सर्वोपरि है। शीघ्र ही सुखद परिणाम दिखाई देगा।
जारी कर्ता —
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्या धाम