फॉलो करें

गुरुग्राम में टेलीपरफॉर्मेंस पर मनमानी का आरोप Tele Performance Gurugram

130 Views

काछाड़ (असम) की युवती को आधी रात जबरन रेज़िग्नेशन लिखवाकर निकाला

नई दिल्ली, 14 नवंबर:
गुरुग्राम के उद्योग विहार फेस–3 स्थित टेलीपरफॉर्मेंस कंपनी पर रात की शिफ्ट में काम करने वाली एक युवती को आधी रात में जबरन नौकरी से निकालने का गंभीर आरोप लगा है। असम के काछाड़ जिले की रहने वाली युवती अनामिका (परिवर्तित नाम) बीते कई महीनों से कंपनी में नाइट शिफ्ट में कार्यरत थी।

कैब लेट, ड्राइवर का अमानवीय व्यवहार और फिर टर्मिनेशन

युवती के अनुसार, पिछले शुक्रवार रोज़ाना की तरह कंपनी की ओर से भेजी जाने वाली कैब देवली मोड़ पहुंचने में ट्रैफिक जाम के कारण लेट हो गई। ड्राइवर ने पहले से सूचना न देकर पिकअप प्वाइंट पर पहुंचकर ही फोन किया।
अनामिका ने उसे पाँच मिनट प्रतीक्षा करने को कहा, लेकिन वह आगे बढ़ गया। जब युवती ने पुनः कॉल किया तो ड्राइवर ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे खानपुर आने को कहा। जोखिम उठाते हुए जब वह वहाँ पहुँची तो कैब वहाँ से भी जा चुकी थी।

युवती ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। उसने ऑफिस पहुँचकर लिखित शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

शिकायत दर्ज कराने का उल्टा असर?

अनामिका का आरोप है कि दोषी ड्राइवर पर कार्रवाई करने के बजाय कंपनी ने उल्टा उसी को निशाना बना लिया। गुरुवार रात अचानक अधिकारियों ने पुरानी छोटी–मोटी गलतियों का हवाला देते हुए बिना नोटिस, बिना चेतावनी और बिना कारण बताओ पत्र के—रात 12 बजे—उसे जबरन रेज़िग्नेशन लिखवाया और ऑफिस से बाहर निकाल दिया।

युवती का कहना है कि वह लगातार समय पर अपना कार्य कर रही थी और दिवाली की छुट्टी तक नहीं ली। इसके बावजूद कंपनी का यह व्यवहार उसके लिए मानसिक रूप से अत्यंत आघातकारी रहा।

न्याय की गुहार

घटना के बाद अनामिका ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय श्रम मंत्री एवं राष्ट्रीय महिला आयोग को विस्तृत शिकायत भेजकर निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है। उसने मीडिया और समाज से भी समर्थन की अपील की है। युवती की पहचान इसलिए गोपनीय रखी गई है ताकि उसके भविष्य के रोजगार पर इसका प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

प्रशासन की भूमिका पर सवाल

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए यह सवाल अब उठ रहा है कि श्रम विभाग, पुलिस और संबंधित प्रशासनिक इकाइयाँ इस शिकायत को कितनी गंभीरता से लेंगी। क्या एक मेहनती और दूर-दराज़ से रोज़गार की तलाश में आई युवती को न्याय मिल पाएगा—यह आने वाले दिनों में साफ होगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल