62 Views
शिलचर- श्री सिंह सभा गुरूद्वारा गुरु अर्जन देव जी महाराज के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में साध संगत ने मिलकर कङकती धूप में 2500 राहगीरों को चने खिलाने के साथ साथ दुध का स्वादिष्ट एवं ठंडा सरबत पिलाया। सभी महिलाओं पुरुषों एवं युवाओं ने अपने हाथों से सबकुछ किया किसी हलवाई एवं सहायकों के बिना खुद सारा काम किया। लोगों ने मुक्त कंठ प्रशंसा की। अध्यक्ष संदीप वालिया सचिव सरबजीत सिंह के साथ सभी सदस्यों ने मिलकर सेवा प्रदान की। शिलचर में सिक्ख समाज इतना कम है लेकिहर पर्व धूमधाम से मनाते है। इनके यहाँ पंक्तबद्ध होकर अरबपति से भिखारी एक साथ लंगर में भोजन करते हैं। कोविद के समय अध्यक्ष संदीप वालिया टीम ने बहुत ही प्रशंसनीय जनसेवा की।