113 Views
दुमदुमा 19नवम्बर: आज गुरु नानक जंयती के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच दुमदुमा प्रगति शाखा ने दुमदुमा कुम्हारी पट्टी स्थित गुरुद्वारा मे पानी का फिल्टर भेंट किया, जंयती के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया । प्रगति शाखा के द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष हरिंदर सिंह, सचिव कृपाल सिंह, सलाहकार अवतार सिंह को पारंपरिक दुपट्टा से सम्मानित किया गया । प्रगति शाखा के अध्यक्षा शालनी शारदा ने कहा अलग-अलग संप्रदाय मे कार्यक्रम करने से अपनत्व, पहचान तथा खुशी का अनुभूति होती है। गुरुद्वारा समिति ने प्रगति शाखा अध्यक्षा शालिनी सारडा का अपने पारम्परिक रिति से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाखा के सदस्या सुनीता अग्रवाल, सुनीता गोयल, श्वेता गोयल रिंकी पटवारी, मौसमी खेमका, सपना भूत, शिल्पा चमड़िया ,पायल शर्मा, इशिता शर्मा इत्यादि सदस्या ने सहयोग प्रदान की । गुरुद्वारा कमेटी ने धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है ।