
कोकराझाहार, 15 मई। कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत गुवाबरी के महाशक्ति शिव आश्रम मे चरखा पूजा पूरी रीती नियम के साथ सम्पन्न हुवा।
फकीराग्राम के गुवाबरी मे प्राचिन काल से महाशक्ति शिव आश्रम है और इस आश्रम मे माँ काली का मंदिर है। इस गांव मे 99% इस्लाम धर्म के लोग है और यहां के चरखा पूजा एव मॉ काली की पूजा मे इस्लाम धर्म के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। यह पूजा हिन्दू और मुस्लिम धर्म के बिच एकता का प्रतिक माना जाता है।महाशक्ति शिव आश्रम समिति के अध्यक्ष जागनाथ ब्रम्हो और सचिव
अब्दुल मजीद है जबकि चरखा पूजा एव मेला समिति के अध्यक्ष फूल कुमार चौधरी और सचिव प्रशांतो बर्मन है। वही आज शाम 5:00 बजे से पूजा सुरु हुवा यहां हज़ारो की संख्या मे लोग उपस्थित थे। इस पूजा मे सन्यासी सभी ने अपना कर्तव्य दिखाया। अंत मे धूमधाम से पूजा एव मेला सम्पन्न हुवा।





















