फॉलो करें

गुवाहाटी के सराफ परिवार की पहल पर राजस्थान के रतनगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति

14 Views
श्री हनुमानबक्स सराफ भवन एवं श्री शंकरलाल सराफ चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन
न्यायमूर्ति डॉ बीपी सराफ सम्मान समारोह मैं 71 बच्चों को प्रदान की गई स्कॉलरशिप
गुवाहाटी, 27 जून। गुवाहाटी के सराफ परिवार की पहल पर वरिष्ठ अधिवक्ता और भामाशाह डॉ. अशोक सराफ व अधिकवता डॉ. बीरेंद्र सराफ की देखरेख में राजस्थान के रतनगढ़ में श्री हनुमानबक्स सराफ भवन एवं श्री शंकरलाल सराफ चिल्ड्रेन पार्क का उद्घाटन गत दोनों किया गया। इस मौके पर उच्चतम न्यायालय, भारत के न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुयां, गौहाटी उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सौमित्र सइकिया व न्यायमूर्ति  देवाशीष बरुवा, महाराष्ट्र के महाधिवक्ता डॉ. बिरेंद्र सराफ, गुवाहाटी के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अशोक सराफ, संस्था के अध्यक्ष घनश्याम चंद्र सोनी एवं सचिव राजीव उपाध्याय समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद थे।
डॉ. अशोक सराफ ने बताया कि श्री हनुमान बक्स सराफ भवन एक प्री-प्राइमरी स्कूल पूर्णत: एसी स्कूल है, जहां पर छह वर्ष से कम उम्र के बच्चे अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन कर सकते हैं। पूरे जिले में यह अपनी तरह का पहला प्ले स्कूल है। जबकि श्री शंकरलाल सराफ चिल्ड्रेन पार्क में इस स्कूल के बच्चे खेलकूद सकते हैं। वहां पर बाल मनोभाव के अनुरूप मनोरंजन की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
दानवीर के रूप में पहचाने जाने वाले डॉक्टर अशोक सराफ की पहल न्यायमूर्ति डॉ बीपी सराफ सम्मान समारोह के दौरान कुल 71 बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान की। दरअसल शैक्षिक व सहशैक्षिक प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के तहत गांधी बाल निकेतन की ओर से न्यायमूर्ति डॉ बीपी सराफ प्रतिभा सम्मान समारोह में 71 प्रतिभाओं को स्कॉलरशिप के चैक, रजत पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी, उपखण्ड अधिकारी अमित वर्मा, भामाशाह डॉ अशोक सराफ, सचिव राजीव उपाध्याय और संस्थाध्यक्ष घनश्याम चन्द्र सोनी मंचासिन थे। जिला कलेक्टर ने कहा कि समाज में हमें केवल लेना ही नहीं, देना भी आना चाहिए। शिक्षित व्यक्तियों को प्रण लेना चाहिए की वो तीन अन्य लोगों को भी शिक्षित करेगें। पर्यावरण संरक्षण की ओर ध्यान दिलाते हुए उन्होंने कहा कि अपने जीवनकाल में हम कम से कम 14 पेड़ लगाने का संकल्प लें ताकि हमारा भविष्य सुनहरा हो। भामाशाह डॉ सराफ ने कहा कि स्कॉलरशिप योजना की शुरूआत अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा देने के लिए की गई थी ताकी सभी विद्यार्थी सकारात्मक मेहनत करते हुए सफल व्यक्ति बन पाए। इस अवसर पर उन्होंने सरदारशहर ब्लॉक के लिए 10 इंटरेक्टिव बोर्ड उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की।
समारोह में 57 प्रतिभाओं को डॉ बीपी सराफ स्कॉलरशिप के रूप में कुल 5.20 लाख रूपये के चैक, सराफ शिक्षा सम्मान के तहत छह विद्यार्थियों को रजत पदक व प्रशस्ति पत्र, सराफसेवा सम्मान के तहत सात कार्मिकों को रजत पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था सचिव राजीव उपाध्याय ने अतिथियों का माला, स्मृति चिह्न एवं गांधी साहित्य भेट कर स्वागत किया। संचालन कुलदीप व्यास ने किया। कार्यक्रम के तहत सेवा सम्मान से दीपिका शर्मा, रूपा भोजक, ममता शर्मा, बबीता कुमावत, त्रिभुवन स्वामी, अंकिता माटोलिया, चेतन प्रजापत। खेल सम्मान में जिया उपाध्याय को तथा शिक्षा सम्मान से रमन सैनी, भूमिका अग्रवाल, तन्वी पारीक, उज्ज्वल सैनी, यशवी चौधरी व निधि कंवर को सम्मानित किया। इनके अलावा कल 71 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान कर डॉ अशोक सराफ जिले में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने की नीव रख डाली है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल