फॉलो करें

गुवाहाटी भारतीय गौवंश रक्षण संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित गो विज्ञान परीक्षा 2021 की ऑनलाइन बैठक संपन्न 

167 Views
27 जून गुवाहाटी : विहिप गोरक्षा विभाग द्वारा आयोजित गो विज्ञान परीक्षा 2021 की ऑनलाइन बैठक का शुभारंभ उत्तर पूर्व प्रांत गो विज्ञान परीक्षा प्रमुख अंकुर बेजबरुआ जी ने तीन बार ऊँ प्रणवोच्चार से किया। परिचय कराया राष्ट्रीय संयोजक गो विज्ञान परीक्षा सुरेश सेन जी ने। 2021 में 1 सितंबर को होने वाली गुवाहाटी क्षेत्र में गो विज्ञान परीक्षा के बारे में लिंक डाउनलोड करना एवं उसकी छोटी-छोटी बारीकियां से अवगत कराया व सभी से आग्रह किया कि आप सभी बन्धुगण अपने सम्पर्क के अधिक से अधिक प्रियजनों, मित्रजनों व परिवारजनों को लिंक डाउनलोड कराकर रजिस्ट्रेशन करें और भारतीय गो दर्शन पुस्तक, प्रमाण पत्र, पुरस्कार आदि की जानकारी देखें व गो विज्ञान परीक्षा का डेमो देखें ताकि 1 सितंबर को होने वाली भारतीय गो परीक्षा में कोई कठिनाई ना आए। परीक्षा से हम सबको भारतीय देसी गाय का महत्व उपयोगिता व गोबर, गोमूत्र, दूध, दही, घी से बनने वाले अनेक गो उत्पाद के बारें में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होंगी। बैठक में 42 प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन क्षेत्र गो विज्ञान परीक्षा प्रमुख शेखर चक्रवर्ती जी ने किया व गतवर्ष ऑनलाइन परीक्षा का अनुभव साझा किया डॉक्टर पार्थ अधिकारी, अभिषेक त्रिपाठी, दीपक जी एकल विद्यालय सभापति जी नेे। सुझाव दिया गुवाहाटी क्षेत्र में अंग्रेजी, असमिया व बंगला भाषा में होने से सभी सहभागी बनते फिर भी प्रयास करेगें हिन्दी में परीक्षा कराने का। शांतनु नायक, श्रीमती सोमा दीदी एवं महंत उर्वशी दीदी ने कहा हम पहली बार जुड़े अच्छा है, बहुत जानकारियां प्राप्त होगीं। हमको पता ही नहीं था, प्रश्न भी पूछे व संकल्प लिया हम भी एक सौ लोगों का पंजीयन करायेंगे। डिब्रूगढ़ से डॉक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने गत वर्ष का परीक्षा का अनुभव साझा किया एवं संकल्प लिया गत वर्ष से इस वर्ष 10 गुना अधिक लोगों को जोड़ेंगे और गत वर्ष से इस वर्ष 100% अंक लाएंगे का संकल्प लिया।
असम हिन्दी भाषा समाज के अध्यक्ष जुगुल किशोर पाण्डेय जी ने पूर्ण संकल्प के साथ कहा हम बागान एवं हिन्दी भाषा बन्धुओं को आह्वान कर परीक्षा में सहभागी करायेंगेे। भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद के केंद्रीय मंत्री एवं पालक गुवाहाटी क्षेत्र उमेश पोरवाल ने सभी से आव्हान किया की पवित्र मंत्र से और सकारात्मक ऊर्जा के साथ संकल्प मैं सिद्धि है के मंत्र से कार्य सफल होगा और गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। विश्व हिन्दू परिषद क्षेत्र संगठन मंत्री दिनेश तिवारी बैठक में पूरे समय तक रहे तथा सब का उत्साह वर्धन कियाा। शांति पाठ के साथ बैठक संपन्न हुई ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल