7 Views
गुवाहाटी, 23 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी में बीती रात एक बार फिर भयानक सड़क दुर्घटना हुई। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक युवक और एक युवती शामिल हैं। युवक रैपिडो (एएस 01 बीयू 760) चालक था। यह हादसा सुपर मार्केट के पास के फ्लाईओवर पर हुआ।
मृत युवक की पहचान नलबाड़ी के चापलाकुची निवासी रंजीत राजवंशी के रूप में हुई है, जबकि युवती की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
सूत्रों के अनुसार, कोई अन्य वाहन उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया। इस हादसे में रैपिडो चालक रंजीत राजवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।