गुवाहाटी, गुवाहाटी के बाहरी इलाका आठ माईल के निकट गारो बस्ती में हुए भूस्खलन से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्थानीय लोगों की मदद से रातुल दास की 14 साल की बेटी रीना दास को बचा लिया गया। रीना दास को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आज सुबह 6:00 बजे के आसपास हुए इस भूस्खलन की वजह से रातुल दास की पत्नी रूमी दास (35) और उसके 5 साल के बेटे चंपक दास की मौके पर ही मौत हो गई। हीरेन पाठक के किराए के मकान में रातुल दास पत्नी और दो बच्चों के साथ पिछले दो महीने से रह रहा था। घर के पास पहाड़ की कटाई की गई थी, जहां से लगातार थोड़ा-थोड़ा पहाड़ से भूस्खलन हो रहा था।
रातुल भूस्खलन की वजह से शुक्रवार को घर खाली करने वाला ही था। इससे पहले ही उसकी बेटे और पत्नी की भूस्खलन की वजह से मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।