152 Views
गुवाहाटी, 16 अगस्त – देश की अखंडता की रक्षा और विभाजनकारी शक्तियों के खिलाफ जनजागरण के उद्देश्य से गुरुवार को गुवाहाटी के मथुरानगर स्थित श्रीमंत शंकर कृषि विकास केंद्र में “अखंड भारत दिवस” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट, असम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे शिक्षाविद एवं अभियंता सुशील कुमार तामुली ने भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सुबह 11 बजे देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें संगीतज्ञ त्रिदीप दास और राष्ट्रीय नृत्यांगना मिनति बजरा ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को देशभक्ति से भर दिया।
मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट, असम के अध्यक्ष बालेन वैश्या ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश को विभाजित करने की कोशिश करने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना हर राष्ट्रभक्त सनातनी का कर्तव्य है। उन्होंने माना कि इतिहास में राष्ट्रवादी सनातनियों का हथियार न उठाना और मौन रहना एक ऐतिहासिक भूल रही। वैश्या ने महात्मा गांधी और हिरेन गोहाईं जैसे व्यक्तियों पर समाज को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए लोगों से इतिहास से सबक लेने और राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा के लिए संगठित होने का आह्वान किया।
सभा में राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. हरेंद्र बोरा, डीवाई365 के वरिष्ठ पत्रकार हेमंत कुमार शर्मा, हिंदू युवा छात्र परिषद, असम के केंद्रीय अध्यक्ष, संगठन के पूर्व केंद्रीय महासचिव माधव दास सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर असम कृषि विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक राजेंद्र बोरपुजारी, दिसपुर डांस एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक व हिंदू युवा छात्र परिषद, असम के पूर्व केंद्रीय सहायक महासचिव मानव काकती तथा श्री श्री जराबाड़ी सत्र पुनरुद्धार समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।





















