88 Views
गायत्री प्रजामंडल फैंसी बाजार के द्वारा श्री पवन जी जाखड़ के घर पर गायत्री हवन का कार्यक्रम किया, जिसमें राजेश तायल ने कार्यक्रम का संचालन किया, इसमें परिवार के सभी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में तनसुख राठी उपस्थित थे। उसी दिन महेंद्र जी अग्रवाल ने उमाशंकर जी मोर के घर पे हवन का कार्यक्रम करवाया