गुवाहाटी, 08 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी गुवाहाटी में एक बार फिर सनसनीखेज हत्या की घटना घटित हुई है। पुलिस ने बताया है कि आज सुबह नूनमाटी के गणेश मंदिर के निकट से एक बाईलेन से एक शव बरामद किया गया। यह रहस्यमय हत्या शनिवार को की गई थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बताया कि मृतक की हत्या करके स्कूटी के सामने रखकर शव को शाम को ही यहां तक लाया गया था। यह भयावह घटना नूनमाटी गणेश मंदिर के निकट बाईलेन नंबर 14 की है।
शनिवार शाम करीब पांच बजे शव को स्कूटी पर लाने का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बदमाशों ने शव को पहले बाईलेन में फेंकने की कोशिश की। लेकिन, वहां स्थानीय लोगों की मौजूदगी के कारण शव को वापस बाईलेन नंबर 14 में ले गए।
मृतक की पहचान रोहित दोरजी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या किसने और क्यों की।