41 Views
गुवाहाटी, 03 मई । असम पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा दो ड्रग्स तस्करों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विश्वसनीय सूचना के आधार पर हाथीगांव थाना क्षेत्र के दक्षिणगांव स्थित साओकुची रोड में शुक्रवार को दोपहर एसटीएफ द्वारा छापेमारी की गई।
छापामारी में दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। उक्त छापेमारी में संदिग्ध हेरोइन से भरी एक साबुनदानी बरामद किया गया। जिनका वजन 12.5 ग्राम है । साथ ही दो मोबाइल फोन तथा नकद 30 हजार दो सौ रुपये, एक बजाज पल्सर बाइक (एएस-15 यू-9994) बरामद किए गए।
पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान बाबिदुल हक (26) और नूर मोहम्मद (24) के रूप में हुई है। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।