107 Views
गुवाहाटी (असम), 25 जून । गुवाहाटी में हेरोइन के साथ महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर आज दोपहर असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा पानबाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 नंबर रेलवे गेट पर छापामारी की गई। छापामारी में महिला सहित दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त छापेमारी में संदिग्ध हेरोइन से भरी 62 शीशियां बरामद की गईं जिनका कुल वजन 82.5 ग्राम है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान पारुल देवनाथ (59) और बाबुल चौधरी (20) के रूप में हुई है। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।