छिंदवाड़ा/भोपाल, 17 अप्रैल । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने छिंदवाड़ा प्रवास के दूसरे दिन बुधवार को श्रीरामनवमी के अवसर पर ऊंटखाना स्थित श्रीराम मंदिर में प्रभु के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे।
दरअसल, केन्द्रीय गृह मंत्री शाह मंगलवार देर शाम छिंदवाड़ा पहुंचे थे। यहां उन्होंने रात आठ बजे से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो के बाद शाह ने देर रात कोर कमेटी और नाराज नेताओं के साथ अलग से बैठक की। इनमें पूर्व मंत्री चंद्रभान सिंह चौधरी, पं. रमेश दुबे, ताराचंद बावरिया आदि नेता शामिल रहे। शाह ने सभी नेताओं को साफ कर दिया कि यह चुनाव पार्टी के लिए अहम है। इसमें कोई कमी रहती है तो पार्टी बाद में उसका विश्लेषण कर अपना निर्णय लेगी।
शाह ने रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में ही किया। इसके बाद बुधवार सुबह उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश दुबे समेत सभी पदाधिकारियों से 40 मिनट चुनाव को लेकर बातचीत की। बैठक के बाद शाह ऊंटखाना स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे और दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे दिल्ली के रवाना हो गए।