फॉलो करें

गैर-प्रांतीय विद्यालयों के प्रांतीयकरण की मांग को लेकर अखिल असम गैर-प्रांतीय शिक्षक संघ 26 जुलाई को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना पर बैठेगें

181 Views
होजाई 23 जुलाई :- अखिल असम गैर-प्रांतीय शिक्षक संघ के शिक्षक एवं कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों के तहत आगामी 26 जुलाई को राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगें। उक्त प्रदर्शन में असम के सभी जिलों के अप्रादेशिक विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारी धरना पर बैठेंगे। अप्रादेशिक विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी जो कई सालों से अवैतनिक रूप से कार्य कर रहे हैं, वह धरने पर बैठेंगे। शिक्षकों का कहना है उन्होंने कई बार असम के शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री से अनुनय-विनय कर चुके हैं कि उनकी विद्यालय का प्रांतीयकरण किया जाए लेकिन असम सरकार उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रही। जिसके कारण वे बाध्य होकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्र सरकार के अन्य मंत्रियों के सम्मुख एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी बातों को रखेंगे।  अप्रादेशिक विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी बिना वेतन के कई सालों से कार्य करते आ रहे हैं। उनका मानना है कि आज से 30 साल पहले सरकार के पास जब अधिक सरकारी विद्यालय नहीं थे तो समाज की ओर से नए विद्यालय की स्थापना कर सरकार की सहायता कर रहे थे। गरीब बच्चों को पाठ दान देकर सरकार की मदद कर रहे थे। उनके पढ़ाई हुए बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, शिक्षक तथा सभी विभागों में कार्यरत हैं लेकिन इन सभी शिक्षकों की आर्थिक दशा दयनीय है। इनकी बात कोई सुनने वाला नहीं है। अब आखिर में थक हारकर दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठकर भारत के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित अन्य मंत्रियों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेंगे कि उनके विद्यालय जो गैर-प्रांतीय है व प्रांतीयकरण हो जाए और उन्हें राहत की सांस मिले व अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। गौरतलब है, राज्य में 2387 गैर-प्रांतीय विद्यालय है व 19527 शिक्षक इनमें अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं।
उक्त जानकारी अखिल असम गैर-प्रांतीय शिक्षक संघ के आईटी व मीडिया सेल के शिवदयाल सिंह ने दी।।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल