फॉलो करें

गोरखा छात्र संस्था का तिहार विदाई समारोह सम्पन्न । प्राग न्यूज के पत्रकार दीपक शर्मा को स्वर्गीय मनबहादुर अधिकारी मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

9 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 27 दिसम्बर :– अखिल असम गोरखा छात्र संस्था की फिलोबाड़ी आंचलिक समिति के सौजन्य से और फिलोबाड़ी जनता के सहयोग से गत 24 और 25 दिसम्बर को दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ तिहार विदाई समारोह आयोजित किया गया ।लोकप्रिय उत्साही, प्राग न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक शर्मा को स्वर्गीय मान बहादुर अधिकारी मेमोरियल कोऑर्डिनेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया । फिलोबाड़ी के आमगुड़ी के स्व मनबहादुर के अधिकारी समन्वय क्षेत्र में आयोजित तिहार विदाई समारोह के प्रथम दिन गोरखा छात्र संस्था और तिहार का पताका उत्तोलन के बाद शहीद तर्पण किया गया । गोरखा छात्र संस्था के पूर्व , वर्तमान कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारी गणों के बीच सतीर्थ सम्मेलन आयोजित किया गया । मंच पर देसी , भोली , संगिनी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया ।  24 दिसम्बर को संध्या स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत पेश किया गया । 25 दिसम्बर को फिलोबाड़ी अंचल के स्थानीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं , शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच अभिरोचक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में जनप्रिय अभिरोचक दीपक शर्मा उपस्थित होकर छात्र छात्राओं को बहुमूल्य बातें बताई फिलोबाड़ी गोरखा छात्र संस्था की आंचलिक समिति द्वारा स्व मनबहादुर अधिकारी के परिवार के  सहयोग से प्रथम बार दिवंगत मनबहादुर अधिकारी मेमोरियल सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया । यह पुरस्कार जनप्रिय अभिरोचक , प्राग न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार, तथा गुवाहाटी उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक शर्मा को प्रदान किया गया। संध्या समय आम सभा आयोजित किया गया। इस सभा में आसु , गोरखा छात्र संस्था , मोरान छात्र संस्था , चुटिया छात्र संस्था , मिसिं छात्र संस्था , कृषक मुक्ति संग्राम समिति , छात्र मुक्ति संग्राम समिति , भोजपुरी छात्र संस्था आदि आंचलिक, जिला तथा केन्द्रीय समिति के अधिकारी के उपस्थिति में आभास नामक एक स्मृति ग्रन्थ का उन्मोचन किया गया । आम सभा के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनप्रिय गायक विजय दर्जी ने कई भाषाओं में गाना गाकर उपस्थित दर्शकों का मन मोहा। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने पर गोरखा छात्र संस्था फिलोबाड़ी आंचलिक समिति सहित आयोजन समिति ने जनता को धन्यवाद ज्ञापन किया है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल